मजीठिया की याचिका पर पांचवीं बार फैसला सुरक्षित
शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता एवं पूर्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की जमानत याचिका पर अदालत ने पांचवीं बार फैसला सुरक्षित रख लिया है। मंगलवार को जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। दोनों पक्षों के वकीलों की लंबी बहस के...
Advertisement
शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता एवं पूर्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की जमानत याचिका पर अदालत ने पांचवीं बार फैसला सुरक्षित रख लिया है। मंगलवार को जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। दोनों पक्षों के वकीलों की लंबी बहस के बाद अदालत ने जमानत याचिका पर फैसला फिर सुरक्षित रख लिया। अब इस मामले में बुधवार को सुनवाई होगी। वहीं, मंगलवार को कोर्ट में मजीठिया की बैरक बदलने की याचिका पर भी फैसला आना था लेकिन इस याचिका पर भी दलीलें सुनने के बाद अदालत ने मामले में 21 अगस्त तक फैसला सुरक्षित रख लिया। बता दें कि सोमवार को भी मजीठिया की जिला अदालत में जमानत याचिका पर सुरवाई हुई थी और इस दौरान मजीठिया की पत्नी व विधायक गुनीव कौर कोर्ट में पहुंची थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है।
इस समय बिक्रमजीत सिंह मजीठिया नाभा जेल में बंद हैं।
Advertisement
Advertisement
×