पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव
पिंजौर, 22 जून (निस)पिंजौर ब्लॉक के गांव करणपुर में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक अधेड़ व्यक्ति का शव गांव के पास एक पेड़ से फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान गांव करणपुर निवासी शमशेर सिंह...
Advertisement
पिंजौर, 22 जून (निस)पिंजौर ब्लॉक के गांव करणपुर में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक अधेड़ व्यक्ति का शव गांव के पास एक पेड़ से फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान गांव करणपुर निवासी शमशेर सिंह (45) के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस अन्य संभावनाओं को भी ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
Advertisement
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की वजह स्पष्ट हो सके। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
×