ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बलटाना में नशा मुक्ति यात्रा

सोमवार को डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने ज़ीरकपुर के बलटाना क्षेत्र से ‘नशा मुक्ति यात्रा’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रंधावा ने कहा कि किसी भी राज्य के विकास के लिए उस राज्य के लोगों का स्वस्थ...
डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा नशा मुक्ति के लिए शपथ ग्रहण करवाते हुए। -हप्र
Advertisement

सोमवार को डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने ज़ीरकपुर के बलटाना क्षेत्र से ‘नशा मुक्ति यात्रा’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रंधावा ने कहा कि किसी भी राज्य के विकास के लिए उस राज्य के लोगों का स्वस्थ होना बहुत ज़रूरी है। कोई भी देश विकास की ऊंचाइयों को तभी छू सकता है जब उस देश या राज्य की युवा पीढ़ी मेहनती और स्वस्थ हो। स्वस्थ रहने के लिए नशे से दूर रहना बहुत ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य देश और समाज से नशे को जड़ से मिटाना है। विधायक रंधावा ने कहा कि नशे के खिलाफ जंग पूरे समाज की मुहिम है, यह अकेले सरकार का काम नहीं है, बल्कि नशे के खात्मे के लिए पूरे समाज का सहयोग जरूरी है।

Advertisement
Advertisement