डीसी ने किया मोहाली की सड़कों का निरीक्षण
सफाई, स्ट्रीट लाइट, सीवरेज, ग्रिल्स और साइड बर्म की मरम्मत के दिए निर्देश
Advertisement
पंजाब सड़क सफाई मिशन के तहत मोहाली में दो दिन पहले शुरू किए गए विशेष अभियान की निरंतरता में डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने फेज 11 तक की सड़क का विस्तृत निरीक्षण किया। यह क्षेत्र उनके निरीक्षण क्षेत्र में आता है। उन्होंने फेज 6 के लाइट पॉइंट से फेज 11 तक की सड़क की गहराई से समीक्षा की और अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से सभी समस्याएं हल करने के निर्देश दिए। फेज 6 में मजदूरों का बेतरतीब जमावड़ा देखकर उन्होंने उन्हें एक निर्धारित स्थान पर शिफ्ट करने को कहा ताकि यातायात में बाधा न हो। फेज 1 पुलिस स्टेशन के पास जब्त गाड़ियों से भरे बर्म की खराब हालत देखकर डीसी ने उन्हें तुरंत हटाने के निर्देश दिए। साथ ही लटकती बिजली की तारों पर पीएसपीसीएल को उन्हें सुरक्षित ढंग से ठीक करने को कहा। स्वराज लाइट पॉइंट पर सड़क पर फैले कचरे को तुरंत साफ करने के निर्देश दिए। फेज 5 में मैंगो बेल्ट के पास वर्षा जल निकासी प्रणाली को दुरुस्त करने पर जोर दिया। फेज 3बी2, 7 और 9 की सड़कों और बाजारों में हरियाली की कमी, टूटी ग्रिल्स और अतिक्रमण पर चिंता जताई। गुरुद्वारा साचा धन साहिब से चावला लाइट्स तक जलभराव को देखते हुए डीसी ने जल्द से जल्द स्टॉर्म सीवर लाइन बिछाने के आदेश दिए।
Advertisement
Advertisement