Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डीसी, निगम कमिश्नर ने मोहाली में किया संयुक्त दौरा, बारिश से नुकसान का लिया जायज़ा

ठेकेदारों की जवाबदेही तय करने और मरम्मत कार्यों को प्रथमिकता देने के निर्देश
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली में हुए नुकसान का जायजा लेतीं डीसी मोहाली कोमल मित्तल एवं मोहाली नगर निगम के कमिश्नर परमिंदरपाल सिंह।-निस
Advertisement

हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद मोहाली में शहरी बुनियादी ढांचे को हुए बड़े पैमाने पर नुक़सान का जायज़ा लेने के लिए डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने आज नगर निगम कमिश्नर परमिंदर पाल सिंह के साथ संयुक्त निरीक्षण दौरा किया। डिप्टी कमिश्नर ने पीसीएल चौक से कुंभड़ा चौक तक क्षतिग्रस्त हुई मुख्य सीवर लाइन और सीपी-67 चौक के पास स्थित स्टॉर्म सीवर की टूटी हुई जल निकासी प्रणाली का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह दोनों ढांचे बुरी तरह प्रभावित हैं और स्थानीय निवासियों के लिए गंभीर परेशानियों का कारण बने हुए हैं। निरीक्षण के दौरान डीसी मित्तल ने निगम कमिश्नर और इंजीनियरिंग स्टाफ को निर्देश दिया कि मरम्मत कार्य को प्राथमिकता के आधार पर तेजी से शुरू किया जाए और स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य बनाया जाए। उन्होंने यह भी ज़ोर दिया कि जहां कहीं भी घटिया निर्माण गुणवत्ता या ठेकेदारों की लापरवाही वजह पाई जाती है, वहां जवाबदेही निश्चित की जाए और दोषियों पर कार्यवाही की जाए। डिप्टी कमिश्नर ने साफ़ कहा कि नगर निगम एक समयबद्ध कार्ययोजना तैयार करे ताकि टूटी हुई सड़कों, सीवरेज लाइनों और बरसाती नालों (स्टॉर्म सीवर) की मरम्मत शीघ्र की जा सके और जनता को कम से कम असुविधा उठानी पड़े। उन्होंने आगे बताया कि न केवल नगर निगम बल्कि सभी स्थानीय संस्थाओं और ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में बिना किसी देरी के मरम्मत कार्य शुरू करें। डीसी मित्तल ने कहा कि लोक निर्माण विभाग, ड्रेनेज विभाग, मंडी बोर्ड और जल सप्लाई एवं सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों को आपसी तालमेल से काम करने और बेहतर ड्रेनेज व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ सार्वजनिक ढांचागत समस्याओं का साझा समाधान प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। डिप्टी कमिश्नर ने जनता को भरोसा दिलाया कि मोहाली और आसपास के इलाकों में जलभराव, टूटी सड़कों और सीवरेज समस्याओं को हल करने के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि जिला प्रशासन मरम्मत और पुनर्बहाली कार्यों को योजनाबद्ध और समयबद्ध ढंग से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Advertisement
Advertisement
×