मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गरीब बच्चों को स्कॉलरशिप देगा दयाल फाउंडेशन

पंचकूला (हप्र) हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने कहा है कि गरीब लोगों के उत्थान में सामाजिक संस्थाओं का अहम योगदान है। दयाल फाउंडेशन के शुभारंभ पर मेहता ने कहा कि अपने नाम की तरह...
पंचकूला में रविवार को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता को सम्मानित करते आयोजक। -हप्र
Advertisement

पंचकूला (हप्र)

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने कहा है कि गरीब लोगों के उत्थान में सामाजिक संस्थाओं का अहम योगदान है। दयाल फाउंडेशन के शुभारंभ पर मेहता ने कहा कि अपने नाम की तरह दयालुता भरे कार्य करने के लिए उनकी ओर से हर सहयोग किया जाएगा। दयाल हृदय फाउंडेशन ट्रस्ट गरीब बच्चों को शिक्षा के लिए गोद लेकर व कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप शुरू करेगा। मेहता ने नारी शक्ति वंदन पुरस्कार से मंजू चंदेल, सुनीता गोयल, सोनिया मनचंदा, आदिति चंदेल, सुषमा जोशी, गुरु वंदन पुरस्कार से डा. मंजू प्रभाकर, सोनिया चड्ढा, रामफल शर्मा, मोहन एवं छात्र अभिनंदन पुरस्कार से अंजली और शिल्पा को सम्मानित किया। कार्यक्रम में अनिल थापर विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित रहे। फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ पुनीत बेदी की देखरेख में सम्पन्न हुआ।

Advertisement

Advertisement
Show comments