Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

धीयां दी लोहड़ी मेले में बेटियों की रही सरदारी

मोहाली, 10 जनवरी (हप्र ) मोहाली प्रेस क्लब के 19वें लोहड़ी मेले में पंजाब के नामी कलाकारों ने हिस्सा लिया। मेले की खास बात यह रही कि पूरे मेले में लड़कियों का दबदबा रहा। इस वर्ष नवजात शिशु, पढ़ाई और...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली में धीयां दी लोहड़ी मेले में सम्मानित राष्ट्रीय स्तर के एथलीट। -हप्र
Advertisement

मोहाली, 10 जनवरी (हप्र )

मोहाली प्रेस क्लब के 19वें लोहड़ी मेले में पंजाब के नामी कलाकारों ने हिस्सा लिया। मेले की खास बात यह रही कि पूरे मेले में लड़कियों का दबदबा रहा। इस वर्ष नवजात शिशु, पढ़ाई और खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 15 बालिकाओं को सम्मानित किया गया। क्लब की ओर से प्रत्येक बालिका को 2100 रुपये, शाल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। मेले में मोहाली प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुखदेव सिंह पटवारी, महासचिव गुरमीत सिंह शाही, समस्त गवर्निंग बाडी और समाजसेविका जगजीत कौर काहलों ने युवराज काहलों, बलदेव काकड़ी, हरभजन शेरा-हमीर कौर की जोड़ी को सम्मानित किया। मेले में मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू भी शामिल हुए। सम्मानित लड़कियों में 2023-24 स्कूल नेशनल गेम्स दिल्ली में तैराकी में स्वर्ण जसनूर कौर, चाहत अरोड़ा ने राष्ट्रीय खेल 2024 गोवा तैराकी में स्वर्ण, वर्निक बसांबू स्कूल और वनिशा बसांसु राष्ट्रीय खेल दिल्ली 2023 तैराकी में स्वर्ण, अर्शप्रीत कौर तैराकी ने स्कूल राष्ट्रीय भुवनेश्वर ओडिशा में स्वर्ण, मोनिका ने 68वें स्कूल राष्ट्रीय खेल दिल्ली में भारोत्तोलन में कांस्य पदक जीता। इसमें 15 नवजात शिशुओं और राष्ट्रीय स्तर के एथलीटों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज सेविका जगजीत कौर काहलों ने लोहड़ी जलाने की रस्म अदा की।

Advertisement

Advertisement
×