मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एसडी कॉलेज में रिसर्च स्कॉलर्स के लिए डेटाबेस वर्कशॉप

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज की लाइब्रेरी में पीएम-उषा स्कीम (रूसा) के अंतर्गत एनडीएल क्लब के सहयोग से सीएमआईई प्रोवेस आईक्यू डेटाबेस पर वर्कशॉप आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और रिसर्च स्कॉलर्स को वित्तीय...
चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित एसडी कॉलेज में आयोजित वर्कशॉप में शामिल प्रतिभागी। -हप्र
Advertisement

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज की लाइब्रेरी में पीएम-उषा स्कीम (रूसा) के अंतर्गत एनडीएल क्लब के सहयोग से सीएमआईई प्रोवेस आईक्यू डेटाबेस पर वर्कशॉप आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और रिसर्च स्कॉलर्स को वित्तीय व कॉर्पोरेट डेटा तक पहुंचने, उसका विश्लेषण करने और शोध कार्यों में उपयोग करने के व्यावहारिक कौशल से सशक्त बनाना था। यह डेटाबेस 1.08 लाख से अधिक कंपनियों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता है।

वर्कशॉप में सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर मैनेजर और बिजनेस कंसलटेंट सागर चौधरी ने रिसोर्स पर्सन के रूप में शिरकत की। उन्होंने प्रतिभागियों को बताया कि कैसे डेटा-संचालित शोध शैक्षणिक परियोजनाओं को समृद्ध करता है और वाणिज्य एवं प्रबंधन क्षेत्र में साक्ष्य-आधारित निर्णय लेने में मदद करता है। उन्होंने प्रोवेस आईक्यू इंटरफेस को समझने, प्रासंगिक वित्तीय डेटा निकालने और वास्तविक शोध समस्याओं पर इसके उपयोग की व्यावहारिक जानकारी दी।

Advertisement

कार्यक्रम की शुरुआत में रजिस्ट्रार डॉ. आशुतोष शर्मा ने पौधा भेंट कर सागर चौधरी का स्वागत किया और छात्रों में रिसर्च-ओरिएंटेड माइंडसेट विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। समापन पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने आयोजन समिति को बधाई दी और कहा कि ऐसी कार्यशालाएं शोध और विश्लेषणात्मक क्षमताओं को मजबूत बनाने में सहायक हैं।

Advertisement
Show comments