Dandiya Night Celebration हरिहर मंदिर में सजी डांडिया-गरबा महफिल: उमंग, उत्साह और सांस्कृतिक रंगों की छटा
सेक्टर 12ए स्थित हरिहर मंदिर प्रांगण सोमवार की शाम रंग-बिरंगी रोशनी, सजे मंच और झंकारते डांडिया की तालियों से गूंज उठा। यंगस्टर योग ग्रुप की ओर से आयोजित गरबा-डांडिया नाइट ने परंपरा और आधुनिकता का ऐसा सुंदर संगम प्रस्तुत किया...
सेक्टर 12ए स्थित हरिहर मंदिर प्रांगण सोमवार की शाम रंग-बिरंगी रोशनी, सजे मंच और झंकारते डांडिया की तालियों से गूंज उठा। यंगस्टर योग ग्रुप की ओर से आयोजित गरबा-डांडिया नाइट ने परंपरा और आधुनिकता का ऐसा सुंदर संगम प्रस्तुत किया कि दर्शक देर रात तक झूमते रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मीनाक्षी कुंद्रा के मधुर स्वर में प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई। मंच संचालन उषा रावत ने संभाला और पूरे आयोजन को जोशीला रंग दिया। महिलाओं की डांडिया प्रस्तुति का निर्देशन नीलिमा पसरीजा ने किया, वहीं पुरुषों का जोशीला भांगड़ा गौरव गोयल के मार्गदर्शन में हुआ, जिसने दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी। पलक सुखीजा द्वारा आयोजित रैम्प वॉक और प्रतिभागियों को दिया गया प्रशिक्षण शाम में फैशन का अलग तड़का लेकर आया। आयोजन को सफल बनाने में रमेश गुप्ता, मोहन सैनी, भीम सैन कक्कड़, राजनीश चौधरी, दीपक पसरीजा, हरिओम, मंजू कक्कड़, रेखा गुप्ता, किरण गुप्ता, प्रिंसी, आशा, अरुणा, मीना चौधरी, संध्या, अरुणा गर्ग और ऋतु जैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
विशिष्ट मेहमानों की मौजूदगी
समारोह में मुख्य अतिथि कर्नल सुरेंद्र आनंद और उनकी धर्मपत्नी शशि आनंद रहे। इनके साथ पतंजलि जिला प्रमुख प्रेम आहूजा और अमिता आहूजा, योग शिक्षक विनोद बजाज और सरोज बजाज, तथा समाजसेविका सुनीता गर्ग की मौजूदगी ने आयोजन की गरिमा बढ़ाई। एडमिन मधु और इंदु वर्मा के प्रयासों से पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था सहज और आकर्षक रही। किरण बाला की सहभागिता ने महफिल की रौनक और बढ़ा दी। प्रतिभागियों को सम्मानित करने के लिए ‘डांडिया किंग’ और ‘डांडिया क्वीन’ की उपाधियां प्रदान की गईं।
स्थानीय निवासियों का कहना था कि ऐसे आयोजन न केवल त्योहारों में नई जान डालते हैं, बल्कि आपसी भाईचारे को मजबूत करने और सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत रखने का काम भी करते हैं।