Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Dallewal continues his fast unto death : डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी

संगरूर, 21 जनवरी (निस) : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी बाॅर्डर किसान मोर्चे पर आज 57वें दिन भी जारी रहा, जगजीत सिंह डल्लेवाल को प्राकृतिक हवा एवं रोशनी की जरूरत के मद्देनजर कल बुधवार दोपहर को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

संगरूर, 21 जनवरी (निस) : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी बाॅर्डर किसान मोर्चे पर आज 57वें दिन भी जारी रहा, जगजीत सिंह डल्लेवाल को प्राकृतिक हवा एवं रोशनी की जरूरत के मद्देनजर कल बुधवार दोपहर को ट्राली से बाहर लाया जाएगा और स्टेज के पास बनाये जा रहे कमरे में शिफ्ट किया जाएगा। उस ट्रॉली-कमरे के आसपास की जगह को बैक्टीरिया-मुक्त करने के लिए विशेषज्ञों की टीम साफ-सफाई एवं दवाइयों का छिड़काव करा रही है। किसान नेताओं ने कहा कि मांगें पूरी होने तक जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन एवं आंदोलन जारी रहेगा। अभी किसानों ने जीत के लिए एक पड़ाव पार किया है। आगे और मजबूती से आंदोलन जारी रहेगा। महाराष्ट्र में जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में जिला स्तर पर एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल की गयी व जिला अधिकारियों के माध्यम से केंद्र सरकार को मांगपत्र भेजा गया। कल तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हजारों किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में एक दिन का सांकेतिक उपवास करेंगे। इस बीच, कल हनुमानगढ़ में किसानों पर किये गए लाठीचार्ज की दोनों मोर्चों ने निंदा की और कहा कि लोकतंत्र में पुलिस की इस तरह की कार्रवाई का कोई स्थान नहीं है।

Advertisement
Advertisement
×