मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंचकूला शहर से बाहर शिफ्ट होगीं डेयरियां, निगम ने तैयार की योजना

पंचकूला, 4 जुलाई (हप्र) पंचकूला का सौंदर्यकरण को बढ़ावा देने के लिए अब पंचकूला में चल रही सभी डेयरियों को पंचकूला से बाहर शिफ्ट करने को लेकर निगम ने योजना तैयार कर ली है। निगम आयुक्त सचिन गुप्ता ने बताया...
Advertisement

पंचकूला, 4 जुलाई (हप्र)

पंचकूला का सौंदर्यकरण को बढ़ावा देने के लिए अब पंचकूला में चल रही सभी डेयरियों को पंचकूला से बाहर शिफ्ट करने को लेकर निगम ने योजना तैयार कर ली है। निगम आयुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि पंचकूला शहर से बाहर गांव सुखदर्शनपुर में 37 एकड़ 1 कनाल 7 मरला जमीन में डेयरी स्थापित की जाएगी, जहां 37 एकड़ 1 कनाल 7 मरला जमीन की अलग-अलग प्लॉटिंग करके डेयरी संचालकों को प्लॉट मुहैया कराए जायेंगे। उन्होंने बताया कि सुखदर्शनपुर में डेयरी शिफ्ट करने को लेकर अर्बन लोकल बॉडी की और से परमिशन मिल चुकी है।

Advertisement

आयुक्त ने बताया कि डीपीआर बनाने के लिए निगम की ओर से टेंडर कर दिया गया है और यह टेंडर 7 जुलाई को खुलेगा। डेयरी के लिए 37 एकड़ 1 कनाल 7 मरला अलॉट हुई जमीन पर ट्यूबवेल, बायो गैस प्लांट स्थापित किए जायेंगे। इसके साथ ही 2 कैटल पौंड बनाए जाएंगे जहां दुधारू पशुओं के नहाने की व्यवस्था होगी, ड्राई/ग्रीन फीड स्टोर होगा जहां इनके लिए चारे, भूसे आदि की व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि यहां एक डिस्पेंसरी भी बनाई जाएगी जहां बीमार हुए इन दुधारू पशुओं का इलाज हो सकेगा। शहर में बनी डेरियों की वजह से सीवर पर लोड ज्यादा रहता है जिससे नालियां चौक हो जाती हैं और सीवर भी ब्लॉक होते है जिसकी वजह से गलियों में पानी खड़े होनी की समस्या बनी रहती है और साफ सफाई में भी बाधा उत्पन्न होती है। आयुक्त ने कहा कि सुखदर्शनपुर में डेयरियों के शिफ्ट होने से शहर के सीवर पर लोड भी कम पड़ेगा और मल मूत्र आदि से नालिया, सीवरेज ब्लाक नहीं होंगे।

Advertisement
Tags :
डेयरियां,तैयार,पंचकूलायोजनाशिफ्टहोंगी
Show comments