हाउसिंग सोसायटी में सिलेंडर विस्फोट, दो लोग झुलसे
खरड़ की लांडरा रोड स्थित एसबीपी नॉर्थ वैली हाउसिंग सोसायटी में शनिवार सुबह सिलेंडर विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में दो लोग झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पांचवीं मंजिल के एक फ्लैट से अचानक धुआं उठने लगा। बालकनी में रखा सिलेंडर आग की चपेट में आने के बाद जोरदार धमाके से फट पड़ा। विस्फोट की तीव्रता इतनी थी कि पास के फ्लैट की दीवार तक क्षतिग्रस्त हो गई। फ्लैट में रह रहा छात्र हर्ष पीछे का दरवाजा तोड़कर सुरक्षित बाहर निकल आया, जबकि आग बुझाने की कोशिश कर रहे दो पड़ोसी झुलस गए।
सूचना मिलते ही खरड़ और मोहाली से तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, हालांकि एक गाड़ी ट्रैफिक जाम में फंसी रही। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद सोसायटी निवासियों ने रखरखाव कंपनी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना था कि आपात स्थिति में न तो फायर एक्सटिंग्विशर काम आया और न ही पानी की पाइपलाइन।