ग्रीन कंज्यूमर डे पर निकाली साइकिल रैली
मनीमाजरा (हप्र) महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन, दरिया ने पर्यावरण विभाग चंडीगढ़ प्रशासन के सहयोग से ग्रीन कंज्यूमर डे के उपलक्ष्य पर साइकिल रैली आयोजित की तथा पौधारोपण किया। साइकिल रैली में स्कूल के इको क्लब के अधिकतर विद्यार्थियों...
Advertisement
मनीमाजरा (हप्र)
महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन, दरिया ने पर्यावरण विभाग चंडीगढ़ प्रशासन के सहयोग से ग्रीन कंज्यूमर डे के उपलक्ष्य पर साइकिल रैली आयोजित की तथा पौधारोपण किया। साइकिल रैली में स्कूल के इको क्लब के अधिकतर विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय में साइकिल क्लब का भी गठन हुआ है। स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. विनोद कुमार ने स्वयं भी रैली में भाग लिया। साइकिल रैली के पश्चात प्रदीप त्रिवेणी और राहुल महाजन की देखरेख में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर पीपल, बरगद नीम और पलाश के पौधे लगाए गए।
Advertisement
Advertisement
