Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कपड़ा व्यापारी से डेढ़ करोड़ की साइबर ठगी का पर्दाफाश

पंचकूला पुलिस ने दबोचा मास्टरमाइंड, पांच दिन के रिमांड पर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

साइबर अपराधियों के जाल में फंसे एक कपड़ा व्यापारी से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी करने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। यह मामला जीरकपुर के व्यापारी सोमेश मित्तल से जुड़ा है, जिन्होंने अक्तूबर 2024 में साइबर क्राइम थाना पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि नवंबर 2023 में टेलीग्राम पर उन्हें ट्रेडिंग से मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। इसके बाद एक एप डाउनलोड करवाई गई और धीरे-धीरे निवेश कराया गया। मार्च 2024 तक आरोपी करीब डेढ़ करोड़ रुपये हड़पने में सफल हो गया। जब व्यापारी को धोखे का अहसास हुआ तो सभी संपर्क नंबर बंद मिले।

डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि इस केस में कई बार छापेमारी की गई, लेकिन आरोपी बेहद शातिर था और हर बार पुलिस को चकमा देकर भाग निकलता था। लगातार प्रयासों के बाद एसएचओ युद्ववीर सिंह की अगुवाई में बनी टीम ने तकनीकी साक्ष्य जुटाए और 4 सितंबर को उत्तर प्रदेश के एटा निवासी राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह ठगी किसी अकेले का नहीं बल्कि पूरे गिरोह का काम है।

Advertisement

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी कर रही है। डीसीपी ने भरोसा जताया कि जल्द ही इस गिरोह के और सदस्य बेनकाब होंगे।

Advertisement
×