Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Cyber Fraud साइबर फ्रॉड से रहें सतर्क, जीवन जिएं जिंदादिली से

अमेजिंग लाइफ वेलफेयर सोसायटी का अनोखा अभियान पार्वती एनक्लेव में जागरूकता के साथ दिया गया सकारात्मक जीवन जीने का संदेश चंडीगढ़ 15 अप्रैल (ट्रिन्यू)Cyber Fraud  साइबर ठगी के बढ़ते खतरे के बीच 'द अमेजिंग लाइफ वेलफेयर सोसायटी' ने एक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
  • अमेजिंग लाइफ वेलफेयर सोसायटी का अनोखा अभियान
  • पार्वती एनक्लेव में जागरूकता के साथ दिया गया सकारात्मक जीवन जीने का संदेश

चंडीगढ़ 15 अप्रैल (ट्रिन्यू)
Cyber Fraud  साइबर ठगी के बढ़ते खतरे के बीच 'द अमेजिंग लाइफ वेलफेयर सोसायटी' ने एक सराहनीय पहल करते हुए पार्वती एनक्लेव, बल्टाना में एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस अभियान का उद्देश्य था – आम लोगों को यह समझाना कि कैसे स्मार्टफोन के इस युग में एक गलत क्लिक, जिंदगीभर की पूंजी छीन सकता है। अभियान की खास बात ये रही कि सिर्फ डराने या जानकारी देने तक ही बात नहीं रुकी, बल्कि लोगों को जिंदादिली और सकारात्मक सोच के साथ जीवन जीने का भी संदेश दिया गया।

अभियान में विशेषज्ञों ने बेहद आसान भाषा में बताया कि अंजान नंबर से कॉल आए तो सतर्क रहें

Advertisement

  • कोई OTP मांगे तो समझें खतरे की घंटी बज चुकी है
  • बैंक डिटेल्स या UPI ID कभी शेयर न करें
  • "कस्टमर केयर" बनकर ठगने वाले फर्जी एजेंटों से सावधान रहें

इस अवसर पर संस्था के सक्रिय सदस्य दान सिंह रावत, ऋषि मोदी, भगवान सिंह, सुखदेव सिंह, जीत सिंह, नंदन सिंह, रवि मोदी, अमन, नव्या और जसवंत सिंह मौजूद रहे। सभी ने मिलकर लोगों को साइबर सुरक्षा की जानकारी दी और समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। अमेजिंग लाइफ वेलफेयर सोसायटी समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय एक एनजीओ है जो हर व्यक्ति को सामाजिक बदलाव का हिस्सा बनने का अवसर देता है। संस्था का लक्ष्य है – हर नागरिक को जागरूक बनाना और समाज को सुरक्षित व सकारात्मक दिशा में ले जाना।

Advertisement
×