Cyber Crime : ठगी की उड़ान... ऑनलाइन इंटरव्यू, फर्जी ऑफर लेटर और लाखों रुपये की लूट का खेल, चंडीगढ़ पुलिस ने किया गैंग का भंडाफोड़
फर्जी कॉल सेंटर चलाकर ठगी करने वाले छह शातिर गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर डालते थे नौकरी के झांसे
चंडीगढ़, 15 अप्रैल
Cyber Crime : अगर आपके पास किसी एयरलाइंस में नौकरी का ऑफर कॉल आए, तो सावधान हो जाइए। हो सकता है, आपके सपनों की उड़ान आपको साइबर ठगी की गिरफ़्त में ले जाए। चंडीगढ़ पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लोगों को एयरलाइंस, मॉल, बीमा और लोन जैसी नौकरियों का लालच देकर लाखों रुपये ठग चुका है। पुलिस ने दिल्ली और गाजियाबाद में दबिश देकर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई एसपी साइबर, गीतांजलि खंडेलवाल (आईपीएस) के नेतृत्व में, डीएसपी ए. वेंकटेश और थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रोहताश यादव की निगरानी में अंजाम दी गई।
विस्तारा में नौकरी, ऑनलाइन इंटरव्यू और फिर ठगी
इस मामले की शुरुआत हुई चंडीगढ़ के सेक्टर 20-ए निवासी राज कुमार से, जिसे 23 सितंबर 2024 को विस्तारा एयरलाइंस में नौकरी का झांसा देकर फोन आया। फिर वीडियो कॉल पर इंटरव्यू हुआ, एक आकर्षक ऑफर लेटर मिला और कहा गया कि जॉइनिंग से पहले कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। इसमें रजिस्ट्रेशन से लेकर कैबिन और फ्लैट रेंट तक के नाम पर ₹1.40 लाख से ज्यादा की रकम UPI के ज़रिए ठग ली गई।
वादा किया गया कि जॉइनिंग के बाद सारा पैसा वापस कर दिया जाएगा। लेकिन जब संपर्क टूट गया, तो राज कुमार को ठगी का एहसास हुआ।
दिल्ली-गाजियाबाद में दबिश, पकड़े गए शातिर
तकनीकी ट्रैकिंग के ज़रिए पुलिस ने दिल्ली और गाजियाबाद में छापेमारी की और गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि गिरोह का सदस्य शान-ए-अज़म पहले भी नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर चलाने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस इस नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
ऐसे बिछाते थे ठगी का जाल
सोशल मीडिया पर एयरलाइंस, मॉल्स, हेल्थ इंश्योरेंस और लोन से जुड़े आकर्षक विज्ञापन पोस्ट किए जाते थे। विज्ञापन देखकर लोग दिए गए नंबर पर कॉल करते और फिर शुरू होता पैसे ऐंठने का सिलसिला—रजिस्ट्रेशन, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन, सिक्योरिटी डिपॉज़िट, टैक्स, इंश्योरेंस जैसी फर्जी औपचारिकताओं के नाम पर।
गिरफ्तार आरोपी:
1. कुनाल कुमार (22) – बुलंदशहर, 12वीं पास
2. जीत सिंह संधूजा (46) – गाजियाबाद, स्नातक
3. शान-ए-अज़म (33) – दिल्ली, 12वीं पास
4. शाह फैजल अंसारी उर्फ आदित्य उर्फ बिन्नी (34) – दिल्ली, स्नातक
5. हिमांशु कुमार (23) – मंडावली, दिल्ली, अंडरग्रेजुएट
6. राहुल कुमार (22) – प्रीत विहार, दिल्ली, अंडरग्रेजुएट
पुलिस ने बरामद किए:
17 मोबाइल फोन (एक्टिव सिम कार्ड के साथ)
1 लैपटॉप
2 फर्जी दस्तावेज
2 चेक बुक
पुलिस की चेतावनी:
-ऑनलाइन नौकरी के ऑफर को क्रॉस चेक करें।
-किसी भी तरह की रकम ट्रांसफर करने से पहले परामर्श लें।
-खुद को सरकारी एजेंसी बताकर कॉल करने वालों से सतर्क रहें।
-अपने बैंक खाते और सिम कार्ड का इस्तेमाल दूसरों को न करने दें।
चंडीगढ़ पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी साइबर ठगी की सूचना तुरंत दें। आपकी एक शिकायत और जागरूकता कई लोगों को ठगी से बचा सकती है।

