मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Cyber ​​Crime : सावधान! आपका चेहरा और डेटा बन सकता है 'साइबर हथियार', चंडीगढ़ पुलिस ने दी खास चेतावनी

Cyber ​​Crime : सावधान! आपका चेहरा और डेटा बन सकता है 'साइबर हथियार', चंडीगढ़ पुलिस ने दी खास चेतावनी
Advertisement

चंडीगढ, 4 अप्रैल

Cyber ​​Crime : क्या आपने कभी ऑनलाइन 'फ्री गिफ्ट' या 'स्पेशल गिवअवे' के झांसे में आकर अपनी निजी जानकारी दी है? क्या आपने सोशल मीडिया पर कोई ऐसा गेम खेला है, जिसमें आपकी फोटो या डिटेल्स मांगी गई हों? अगर हां, तो यह खबर आपके होश उड़ा सकती है!

Advertisement

चंडीगढ़ पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर चेतावनी दी है कि साइबर अपराधी अब आपके डेटा का ऐसा इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी।

कैसे आपका डेटा बन रहा है साइबर ठगों का हथियार?

फेस डेटा से ‘आपका दूसरा वर्जन’!

अगर आपने कभी किसी वेबसाइट या ऐप को अपनी फोटो अपलोड करने की इजाजत दी है, तो सावधान हो जाइए! आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आपकी तस्वीर का इस्तेमाल डीपफेक वीडियो बनाने या पहचान की चोरी के लिए कर सकता है।

‘फ्री वॉलपेपर’ के बहाने जासूसी

आपको खूबसूरत ‘घिबली आर्ट’ या हाई-रिजॉल्यूशन वॉलपेपर डाउनलोड करने का ऑफर दिख सकता है, लेकिन हकीकत में यह एक ट्रैप हो सकता है। जब आप इसे डाउनलोड करते हैं, तो आपकी डिवाइस में मालवेयर इंस्टॉल हो सकता है, जो कैमरा, माइक्रोफोन और लोकेशन तक पहुंच बना सकता है।

'जीतो iPhone' वाले गिवअवे में बड़ा झोल!

फर्जी ऑनलाइन गिवअवे और कॉन्टेस्ट में लोगों को बहलाकर उनके बैंक डिटेल्स और निजी जानकारी चुराई जा रही है। जैसे ही आप 'रजिस्टर' करते हैं, आपका ईमेल, फोन नंबर और लोकेशन हैकर्स के पास पहुंच जाता है।

नकली बैंक कॉल्स और ईमेल से लूट

क्या आपने कभी ‘आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है, तुरंत केवाईसी अपडेट करें!’ जैसे ईमेल या मैसेज देखे हैं? ये असल में साइबर ठगों का जाल है, जो आपको बैंक का कर्मचारी बनकर कॉल करके आपकी OTP और बैंक डिटेल्स चुरा सकते हैं।

कानून क्या कहता है? IT एक्ट के तहत सजा

अगर कोई आपके डेटा का गलत इस्तेमाल करता है, तो कानून में इसके लिए सख्त प्रावधान हैं:

-धारा 66E – आपकी गोपनीयता भंग करने पर सजा

-धारा 43 – बिना इजाजत डेटा एक्सेस करने पर दंड

-धारा 66 – कंप्यूटर अपराधों पर सख्त कार्रवाई

-धारा 72 – निजी जानकारी लीक करने पर कड़ी सजा

-आईपीसी धारा 465/बीएनएस 336 – फोटो मॉर्फिंग और फर्जी दस्तावेज बनाने पर दंड

अपने डेटा को ऐसे रखें सुरक्षित

-किसी भी अनजान वेबसाइट पर अपनी फोटो या निजी जानकारी अपलोड न करें।

-बैंक या सरकारी संस्थानों से आई किसी भी संदिग्ध कॉल या ईमेल की जांच करें।

-मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें और समय-समय पर उसे बदलते रहें।

-सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी सीमित रखें।

-अगर कोई भी ऐप कैमरा, माइक्रोफोन या लोकेशन एक्सेस मांगता है, तो सोच-समझकर अनुमति दें।

-साइबर ठगी का शिकार हो गए? ये करें!

अगर आपको लगता है कि आपके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

Advertisement
Tags :
chandigarhChandigarh NewsChandigarh policeCyber ​​CrimeCyber ​​weaponDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsचंडीगढ़चंडीगढ़ न्यूजदैनिक ट्रिब्यून न्यूजसाइबर क्राइमहिंदी समाचार