Customer Interaction सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों से किया सीधा संवाद
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अमृतसर क्षेत्रीय कार्यालय में एक बैठक आयोजित कर ग्राहकों से सीधे संवाद किया। बैठक में उनकी जरूरतें जानी गईं और बैंक की योजनाओं व सेवाओं की जानकारी साझा की गई।
इस अवसर पर केंद्रीय कार्यालय मुंबई से कार्यपालक निदेशक विवेक वाही मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ चंडीगढ़ अंचल प्रमुख अरविन्द कुमार, जालंधर क्षेत्रीय प्रमुख राहुल सक्सेना और अमृतसर क्षेत्रीय प्रमुख साकिब अहमद खान भी मौजूद रहे।
अपने संबोधन में विवेक वाही ने कहा कि अमृतसर क्षेत्र ने जून तिमाही में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने ग्राहकों को बैंक की “सबसे बड़ी पूंजी” बताते हुए आश्वासन दिया कि सेवाओं को और अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक बनाया जाएगा। बैठक के दौरान प्रमुख ग्राहकों को सम्मानित किया गया और बैंक के जून 2025 तिमाही परिणाम भी घोषित किए गए। जून 2025 तिमाही में 1,169 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ घोषित किया।