वार्ड नंबर-16 के गांव चंडी कोटला में श्मशान भूमि की ओर जाने वाली सड़क पर कलवर्ट निर्माण कार्य का शुभारंभ पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने किया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद राकेश कुमार, क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। निर्माण कार्य पर लगभग 75 लाख रुपये की
लागत आएगी।
मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि नगर निगम पंचकूला ने हर वार्ड में समान विकास कार्य करवाने का प्रयास किया है। जहां भी कोई कमी रही है, उसे दूर करने के लिए लगातार काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि चंडीकोटला गांव का यह मार्ग लंबे समय से जर्जर स्थिति में था और हर बरसात में पुलिया टूट जाने से गांव का संपर्क मार्ग बंद हो जाता था। अब कलवर्ट के मजबूत निर्माण के बाद भविष्य में ग्रामीणों को इस समस्या से मुक्ति मिलेगी।
वार्ड पार्षद राकेश वाल्मीकि ने मेयर कुलभूषण गोयल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में वार्ड-16 में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाएं शुरू हुई हैं।
इस अवसर पर चंडीमंदिर शक्ति केंद्र प्रमुख अशोक शर्मा, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता सज्जन कुमार, बूथ अध्यक्ष छोटा भाई प्रेमपाल, कुलवंत नाथ, ऋषिपाल, अफलातून, रहमा खान सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।

