चमकी सीयू, बनी भारत की शीर्ष 19वीं यूनिवर्सिटी
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने उच्च शिक्षा रैंकिंग में एक और उपलब्धि दर्ज करते हुए राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2025 में भारत की शीर्ष 19वीं यूनिवर्सिटी का स्थान हासिल किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी इस रैंकिंग में सीयू उत्तर भारत की सभी निजी यूनिवर्सिटियों में पहले स्थान पर रही है। 2012 में स्थापित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने मात्र 12 वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है। 2021 में 77वें स्थान से शुरुआत करने वाली यूनिवर्सिटी 2025 में 19वें स्थान तक पहुंच गई है। यह वृद्धि आईआईटी और आईआईएम जैसे अग्रणी संस्थानों की श्रेणी में सीयू की मजबूती को दर्शाती है।
इस वर्ष यूनिवर्सिटी ने विभिन्न विषयों में भी शानदार प्रदर्शन किया। इंजीनियरिंग में देशभर में 31वां और निजी संस्थानों में 7वां स्थान, मैनेजमेंट में 32वां स्थान, फार्मेसी में बड़ी छलांग लगाते हुए 15वां स्थान और आर्किटेक्चर में 14वां स्थान हासिल किया। रिसर्च श्रेणी में पहली बार शामिल होकर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 34वीं रैंक प्राप्त की है, जिसमें उत्तर भारत की निजी यूनिवर्सिटियों में पहला स्थान भी शामिल है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 2023 में 27वीं और 2024 में 20वीं रैंक पाई थी। लगातार सुधार ने इसे देश की सबसे तेजी से प्रगति करने वाली यूनिवर्सिटियों में शामिल कर दिया है।