मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीटीयू की बस पलटी, कई यात्री घायल

पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटवाया
चंडीगढ़ के सेक्टर-17 बस स्टैंड के पास शुक्रवार को पलटी सीटीयू की बस।--दैनिक ट्रिब्यून
Advertisement

Advertisement

सेक्टर-17 बस स्टैंड के पास शुक्रवार को हुए एक हादसे में सीटीयू की बस पलट गई। हादसे के समय बस में दो दर्जन के करीब यात्री थे। इनमें से चालक समेत आधा दर्जन यात्रियों को हादसे में चोट आने की खबर है। घायलों को तुरंत सेक्टर-16 के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला और क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटवाया गया।

जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह 10 बजे सेक्टर-17 बस स्टैंड के पास घटित हुआ जब चंडीगढ़ परिवहन उपक्रम (सीटीयू) की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 22 यात्री सवार थे। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। दुर्घटना के चलते कुछ समय तक ट्रैफिक भी प्रभावित रहा।

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदिर्शयो के मुताबिक बस अचानक डगमगाई और कुछ ही सेकंड में पलट गई। यात्रियों को बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर तुरंत राहत कार्य शुरू किया। कई यात्रियों को हल्की चोटें आईं, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को स्ट्रेचर पर डालकर अस्पताल ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि हादसे की वजहों का पता लगाया जा रहा है। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। बस पलटने के दौरान अगर वाहन में आग लग जाती या बस किसी दूसरी गाड़ी से टकरा जाती तो नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।

 

 

 

Advertisement
Show comments