मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दीवाली मेले में उमड़ी भीड़, बच्चों और गृहिणियों के हुनर ने जीता दिल

सेक्टर-4 में आयोजित दीपावली मेले ने बुधवार को पूरे इलाके में उत्सव का माहौल बना दिया। शीना खन्ना और डिंपल मलिक की अगुवाई में हुआ यह रंगारंग आयोजन लोगों को एक साथ जोड़ गया। पारिवारिक माहौल, स्वादिष्ट व्यंजन और बच्चों...
Advertisement
सेक्टर-4 में आयोजित दीपावली मेले ने बुधवार को पूरे इलाके में उत्सव का माहौल बना दिया। शीना खन्ना और डिंपल मलिक की अगुवाई में हुआ यह रंगारंग आयोजन लोगों को एक साथ जोड़ गया। पारिवारिक माहौल, स्वादिष्ट व्यंजन और बच्चों की खिलखिलाहट ने मेले को यादगार बना दिया। मेले में सेल्फ-मेड फूड स्टॉल्स, गेम स्टॉल्स, फन एक्टिविटीज, मैजिक शो और राइड्स ने बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को खूब आकर्षित किया। लोग देर शाम तक झूलों, खेलों और खाने के स्टॉल्स का आनंद लेते रहे। आयोजन के दौरान आगंतुकों को कैश रिवॉर्ड्स, फ्री फूड कूपन और कई उपहार भी दिए गए, जिससे हर चेहरा खुशी से दमक उठा।

प्रतिभा और आत्मनिर्भरता का संगम

मेले की सबसे खास बात यह रही कि इसमें समुदाय की कई प्रतिभाशाली गृहिणियों और बच्चों ने अपने हाथों से तैयार किए उत्पादों के स्टॉल लगाए। उनके प्रयासों की सराहना करते हुए अजय चौधरी ने उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आत्मनिर्भरता और आपसी जुड़ाव की भावना को मजबूत करते हैं।

Advertisement

रोशनी और रचनात्मकता का उत्सव

इस मेले ने दीपावली की भावना को सजीव कर दिया। लोगों की रचनात्मकता, उत्साह और मुस्कान से पूरे परिसर में एक अलग ही चमक देखने को मिली। यह आयोजन सभी के लिए न केवल मनोरंजन का अवसर बना, बल्कि सामुदायिक एकता की मिसाल भी साबित हुआ।

 

 

Advertisement
Show comments