50 हजार की भीड़ और 500 वीआईपी
पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ दशहरा मेला
Advertisement
पंचकूला में दशहरे के पर्व पर शालीमार ग्राउंड में आयोजित विशाल कार्यक्रम के दौरान पंचकूला पुलिस ने सुरक्षा और सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया। इस अवसर पर करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं और 500 से ज्यादा वीआईपी की मौजूदगी रही, लेकिन पुलिस की सतर्कता और सुव्यवस्थित प्रबंधन के कारण पूरा आयोजन शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हुआ।डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने स्वयं सुरक्षा व्यवस्थाओं का मोर्चा संभाला और निरंतर पुलिस बल को सचेत किया। एसीपी से लेकर सिपाही और होमगार्ड तक, सभी ने पूरे समर्पण और जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी निभाई।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि हमारी पुलिस टीम की तत्परता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भीड़ में तीन महिलाओं से आभूषण छीनने वाले 13 वर्षीय नाबालिग स्नैचर को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जिसमें मुख्य सिपाही सुरजभान की भूमिका रही। वहीं, मेले में खोए एक 10 वर्षीय बच्चे को जो कि अपनी मां से बिछड़ गिया था पुलिस ने तुरंत तलाश कर उसकी मां से मिलवाया। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को भीड़भाड़ के बीच से सुरक्षित पंडाल तक पहुंचाया गया।
Advertisement
Advertisement