मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अपराधी बेखौफ और जनता खौफ के साए में: इनेलो

पंचकूला, 25 जून (हप्र)इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं पंचकूला जिलाध्यक्ष शहरी मनोज अग्रवाल ने हरियाणा प्रदेश में बढ़ते अपराधों, चोरी डकैतियों, अपहरण, फिरौतियों की घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश में राम राज की जगह...
Advertisement

पंचकूला, 25 जून (हप्र)इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं पंचकूला जिलाध्यक्ष शहरी मनोज अग्रवाल ने हरियाणा प्रदेश में बढ़ते अपराधों, चोरी डकैतियों, अपहरण, फिरौतियों की घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश में राम राज की जगह जंगल राज कायम हो गया है ।

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने पंचकूला जैसे वीआईपी जिला की जनता को अपराधियों, हत्यारों, डकैतों, चोर उच्चकों के रहमोकरम पर छोड़ दिया है ।

मनोज अग्रवाल ने कहा कि अब हालात यह बन गए हैं कि उद्योगपति तथा व्यापारी डर के साए में रहने को मजबूर हैं । पता नहीं कब फिरौती मांग ली जाए, कब कोई गोली मार दे । पिछले कुछ दिनों में ही चोरी डकैती की कई घटनाएं हो चुकी है । असल में अपराधी बेखौफ हैं और जनता खौफ के साए में जी रही है । अपराधियों का खुफिया तंत्र पुलिस के खुफिया तंत्र से कहीं ज्यादा बेहतर और आगे है । पुलिस चौबीस घंटे वीआईपी ड्यूटी या चालान काटने में लगी रहती है । आम जनता की कोई सुरक्षा नहीं । मनोज अग्रवाल ने शहर में चौबीस घंटे पुलिस गश्त बढ़ाने, अपराधों पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तारी तथा कड़ी सजा दिलवाने की सरकार से मांग की ।

 

 

 

Advertisement