Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पिंजौर, कालका में बढ़ रहीं आपराधिक वारदातें, डीसी से मिला शिष्टमंडल

पंचकूला, 27 जून (हप्र) पिछले कुछ महीनों से पिंजौर, कालका समेत आसपास क्षेत्र में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। चोरों और कच्छा धारी गिरोह के हौसले इतने ज्यादा खुल चुके हैं की अब तो सरेआम दिनदिहाड़े व घर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पंचकूला, 27 जून (हप्र)

पिछले कुछ महीनों से पिंजौर, कालका समेत आसपास क्षेत्र में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। चोरों और कच्छा धारी गिरोह के हौसले इतने ज्यादा खुल चुके हैं की अब तो सरेआम दिनदिहाड़े व घर में परिवार की मौजूदगी में घर की लोहे की ग्रिल तोड़कर अंदर घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम देने के प्रयास हो रहे हैं। क्षेत्र वासी यह मामले लेकर लगातार अफसरों से मिल रहे थे। अब लोग जिला उपायुक्त से मिले व मांग पत्र सौंपा गया । यह जानकारी भारत विकास परिषद अध्यक्ष कालका रंजीत उप्पल ने दी। उन्होंने बताया कि भारत विकास परिषद कालका और गुरमीत सिंह रामसर वरिष्ठ उपप्रधान हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनजमेंट कमेटी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिला उपायुक्त से मिला और मांग पत्र सौंपा गया। इस मौके पर शिष्टमंडल में योगेंद्र शर्मा, नरेंद्र पार्षद नम्बरदार, दविंदर सिंह जोला, कैप्टन अमरजीत सिंह, सुरिंदर सिंह प्रधान टिपरा गुरुद्वारा साहिब भी मौजूद थे। शिष्टमंडल ने जिला उपायुक्त से कहा कि पिछले कई महीनों से पिंजौर, कालका क्षेत्र में क्राइम जैसी वारदाते लगातार बढ़ रही हैं। क्षेत्र में ऐसे माहौल को देखते हुए लोगों में दहशत है। क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

Advertisement

Advertisement
×