मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Crime Thriller राजधानी पंजाब : हॉलीवुड-स्टाइल थ्रिलर में उजागर होगी नशे के कारोबार की काली दुनिया

Crime Thriller पंजाबी सिनेमा अब नए युग में प्रवेश करने जा रहा है। जल्द रिलीज़ होने वाली फ़िल्म ‘राजधानी पंजाब’ नशे के कारोबार की अंधेरी और सच्ची दुनिया को हॉलीवुड-स्टाइल थ्रिलर अंदाज़ में पेश करेगी। यथार्थ, सिनेमाई गहराई और समाजिक संदेश...
Advertisement

Crime Thriller पंजाबी सिनेमा अब नए युग में प्रवेश करने जा रहा है। जल्द रिलीज़ होने वाली फ़िल्म ‘राजधानी पंजाब’ नशे के कारोबार की अंधेरी और सच्ची दुनिया को हॉलीवुड-स्टाइल थ्रिलर अंदाज़ में पेश करेगी। यथार्थ, सिनेमाई गहराई और समाजिक संदेश का यह संगम दर्शकों को झकझोर देने वाला अनुभव देगा।

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ़िल्म की टीम ने बताया कि यह सिर्फ़ एक मनोरंजक फ़िल्म नहीं, बल्कि पंजाब और आसपास के राज्यों में फैले अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क पर आधारित एक सशक्त सिनेमाई बयान है।

Advertisement

निर्माता, लेखक और अभिनेता गुरप्रीत ने कहा, ‘यह फ़िल्म पंजाबी सिनेमा के लिए एक गेम-चेंजर साबित होगी। इसमें कोई बनावटी मसाला नहीं, बल्कि रियलिस्टिक और प्रामाणिक कहानी है जो दर्शकों को सीधे दिल तक पहुंचेगी। यह ‘नेटफ्लिक्स टाइप’ सिनेमाई अनुभव देने वाली फ़िल्म है।’

आधुनिक तकनीक और संवेदनशील निर्देशन से बनी ‘राजधानी पंजाब’ का स्क्रीनप्ले और सिनेमैटोग्राफी इसे पारंपरिक पंजाबी फ़िल्मों से अलग मुकाम पर रखती है। फ़िल्म में योगराज सिंह अपने करियर के सबसे दमदार किरदार में नजर आएंगे, एक ऐसे इंसान के रूप में जो नशामुक्त पंजाब की लड़ाई का प्रतीक है।

दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और पंजाब के कई प्रतिभाशाली थिएटर आर्टिस्ट्स, जिनमें नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) से जुड़े युवा कलाकार भी शामिल हैं। इस फ़िल्म को नई ऊंचाई दे रहे हैं। टीम का विश्वास है कि ‘राजधानी पंजाब’ न केवल मनोरंजन बल्कि सामाजिक जागरूकता और परिवर्तन की दिशा में भी अहम कदम होगी।

 

Advertisement
Tags :
Drug NetworkGurpreetHollywood Style ThrillerNSD ArtistsPunjabi film industryYograj Singhनशामुक्त पंजाबपंजाबी सिनेमाराजधानी पंजाब
Show comments