Crime Crackdown मोहाली पुलिस का बड़ा एक्शन, चोर स्नैचर गैंग काबू
Crime Crackdown मोहाली पुलिस ने शहर में चोरी और स्नैचिंग की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी सिटी दिलप्रीत सिंह की निगरानी और डीएसपी सिटी-1 पृथ्वी...
Crime Crackdown मोहाली पुलिस ने शहर में चोरी और स्नैचिंग की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी सिटी दिलप्रीत सिंह की निगरानी और डीएसपी सिटी-1 पृथ्वी सिंह चहल के नेतृत्व में थाना फेज एक पुलिस टीम ने 16 नवंबर को ईएसआई अस्पताल, इंडस्ट्रियल एरिया फेज सात के पास नाकाबंदी कर चोर स्नैचर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया।
एसएचओ सुखबीर सिंह की टीम ने सतनाम कुमार उर्फ सनी, अर्स अली उर्फ मुन्ना और करण उर्फ भोला को काबू किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की स्प्लैंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई। रिमांड के दौरान पुलिस ने विभिन्न स्थानों से चोरी का सामान बरामद किया, जिसमें 16 मोबाइल फोन, एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, एक स्प्लैंडर बाइक और एक एक्टिवा स्कूटर शामिल हैं।
जांच में पता चला कि करण उर्फ भोला और अर्स अली उर्फ मुन्ना पहले भी चोरी और स्नैचिंग के मामलों में नामजद रह चुके हैं। पुलिस का कहना है कि अभियान जारी रहेगा और शहर में अपराध पर सख्ती से नकेल कसी जाएगी।

