मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

क्रिकेटर अर्शदीप की लग्जरी लिविंग की तलाश

भारतीय टीम के स्टार लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह ने न्यू चंडीगढ़ के पहले रेरा अप्रूव्ड ‘आइकॉनिक सर्टिफाइड’ लग्जरी प्रोजेक्ट ‘ओपस वन’ का दौरा किया। पुरुष टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले इंडियन गेंदबाज बने अर्शदीप ने यहां...
Advertisement

भारतीय टीम के स्टार लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह ने न्यू चंडीगढ़ के पहले रेरा अप्रूव्ड ‘आइकॉनिक सर्टिफाइड’ लग्जरी प्रोजेक्ट ‘ओपस वन’ का दौरा किया। पुरुष टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले इंडियन गेंदबाज बने अर्शदीप ने यहां प्रोजेक्ट के डिजाइन, सुविधाओं और विजन को करीब से जाना।

हाल ही में जी वैगन खरीदने के बाद अब अर्शदीप अपने नए लग्जरी होम की तलाश में सक्रिय हैं। इसी कड़ी में उन्होंने जी.बी रियल्टी के फ्लैगशिप प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया, जहां फ़ाउंडर और चेयरमैन गुरिंदर भट्टी ने उनका स्वागत किया। अर्शदीप ने इसे पंजाब और न्यू चंडीगढ़ के लिए ‘मील का पत्थर’ बताया।

Advertisement

इस डेवलपमेंट की सबसे बड़ी विशेषता इसका डुअल कोर टावर लेआउट है, जिसमें हर फ्लोर पर सिर्फ दो अपार्टमेंट, प्राइवेट लिफ्ट लॉबी और शिवालिक हिल्स का पैनोरमिक दृश्य मिलेगा। प्रोजेक्ट को इंटरनेशनल डिजाइन कंसोर्टियम तैयार कर रहा है, जिसमें एच.बी.ए सिंगापुर, ए.एल.डी.पी ऑस्ट्रेलिया और पी.एल.ए थाईलैंड शामिल हैं।

Advertisement
Show comments