मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

युवती का फेक अकाउंट बनाकर भेजे अश्लील मैसेज

मोहाली, 14 जून (हप्र) एक युवती का इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट बनाकर उसके परिवार को अश्लील मैसेज करने के मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला सेक्टर-89 की रहने वाली युवती की शिकायत पर सोहाना...
Advertisement

मोहाली, 14 जून (हप्र)

एक युवती का इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट बनाकर उसके परिवार को अश्लील मैसेज करने के मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला सेक्टर-89 की रहने वाली युवती की शिकायत पर सोहाना थाने में दर्ज किया गया है। युवती ने मांग की है कि इंस्टाग्राम पर उसका बनाया गया फेक अकाउंट पूर्ण तौर पर बंद किया जाए और उसकी बदनामी करने वाले युवक को जल्द गिरफ्तार किया जाए। सोहाना पुलिस इस मामले में साइबर एक्सपर्ट की भी मदद ले रही है।

Advertisement

पीड़ित युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 3 मार्च को उसे पता लगा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम से इंस्टाग्राम पर एक फेक अकाउंट बनाया है। हैकर ने उसके व्हट्सएप की डीपी से फोटो उठाई और उसके इंस्टाग्राम पर उसकी प्रोफाइल पर वही डीपी लगा दी। उसके बाद उसने उसके सभी रिश्तेदारों, पारिवारिक मेंबरों को उस फेक आईडी से रिक्वेस्ट भेजकर मेंबर बना लिया। बाद में उसकी बदनामी के इरादे से उसके साथ काम करने वाले कर्मचारी को उसके नाम से गलत मैसेज भी भेज दिए। उसने पुलिस से मांग की है कि उसके फेक अकाउंट बनाने वाले व्यक्ति की लोकेशन ट्रेस करके उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

Advertisement
Show comments