‘फैंसी नंबर’ की दीवानगी, 36 लाख में बिका 0001
चंडीगढ़ में फैंसी नंबरों की दीवानगी नए मुकाम पर पहुंच गई है। शहर के इतिहास में पहली बार 0001 नंबर 36 लाख 43 हजार रुपये में नीलाम हुआ, जिसने अब तक का सबसे महंगा फैंसी नंबर होने का रिकॉर्ड बनाया।
रजिस्ट्रेशन एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) की ई-नीलामी में अन्य प्रीमियम नंबरों ने भी बोली लगाने वालों का ध्यान खींचा। सीएच-01-डीए-0003 नंबर 17.84 लाख रुपये में बिका, जबकि 0009 नंबर 16.82 लाख रुपये में नीलाम हुआ। इसी सीरीज का 0005 नंबर 16.51 लाख, 0007 नंबर 16.50 लाख और 0002 नंबर 13.80 लाख रुपये में गया। वहीं 9999 नंबर 10.25 लाख रुपये में खरीदा गया।
इससे पहले सीएच-01-सीडब्ल्यू सीरीज की नीलामी में विभाग ने 489 फैंसी नंबर बेचकर 2.26 करोड़ रुपये जुटाए थे। उस नीलामी में 0001 नंबर 16.50 लाख और 0009 नंबर 10 लाख रुपये में बिके थे। ताजा नीलामी 17 से 20 अगस्त तक चली, जिसे बाद में दो दिन और बढ़ाकर 22 अगस्त तक किया गया। आरएलए को 577 नंबरों की नीलामी से 4 करोड़ 8 लाख 5 हजार रुपये राजस्व प्राप्त हुआ।