मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भोज कुदाना पंचायत के डूह गांव में चार मकानों में दरारें

कुदाना पंचायत के गांव डूह में पहाड़ी लगातार खिसक रही है जिससे डूह गांव में कई मकानों में दरारें आ गई हैं और घर के अंदर फर्श व टाइलें टूटने लगी हैं। लोगों ने बताया कि समलौठा की ओर से...
Advertisement

कुदाना पंचायत के गांव डूह में पहाड़ी लगातार खिसक रही है जिससे डूह गांव में कई मकानों में दरारें आ गई हैं और घर के अंदर फर्श व टाइलें टूटने लगी हैं। लोगों ने बताया कि समलौठा की ओर से पहाड़ी खिसकने से उनके गांव के ऊपर खतरा मंडरा रहा है। डूह गांव के चार ग्रामीणों के घरों के इस समय गिरने का खतरा है क्योंकि इन घरों में दरारें लगातार बढ़ रही हैं। गांव में मलबे से पानी के स्त्रोतों को भी ढहने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीण इस दहशत में हैं, उन्हें गांव के ढहने का डर सता रहा है। ग्रामीण बालकिशन, भीम दत्त, बाला राम, भगत राम के मकान गिरने के कगार पर हैं। इन सभी ग्रामीणों ने घरों को खाली कर दिया है और गांव से दूर एक स्थान पर शिविर बनाकर वह अपने परिवार व पशुओं को लेकर सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं।

Advertisement
Advertisement
Show comments