मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिग्नल जंप करने वालों पर शिकंजा, 7 माह में काटे 420 चालान

गत सात महीनों के दौरान ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वाले वाहन चालकों के अब तक 420 चालान काटे गए हैं। यह आंकड़ा वर्ष 2024 के पहले सात महीनों में दर्ज 234 चालानों की तुलना में लगभग दोगुना है, जो दर्शाता है...
Advertisement

गत सात महीनों के दौरान ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वाले वाहन चालकों के अब तक 420 चालान काटे गए हैं। यह आंकड़ा वर्ष 2024 के पहले सात महीनों में दर्ज 234 चालानों की तुलना में लगभग दोगुना है, जो दर्शाता है कि ट्रैफिक पुलिस ने इस दिशा में सख्ती बढ़ाई है।

डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने स्पष्ट किया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ किसी भी प्रकार की ढील नहीं बरती जाएगी। उन्होंने बताया कि रेड और येलो ट्रैफिक लाइट को क्रॉस करना एक गंभीर ट्रैफिक उल्लंघन है, जिससे जानलेवा सड़क हादसे हो सकते हैं। ऐसे मामलों में पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई की जा रही है, ताकि शहर की सड़कों को सुरक्षित बनाया जा सके। सीसीटीवी कैमरे और ट्रैफिक कर्मियों की मुस्तैदी के चलते अब नियम तोड़ने वालों की पहचान कर चालान काटे जा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement