पंचकूला में अवैध माइनिंग पर कड़ा शिकंजा, चार टिप्पर, एक जेसीबी जब्त
पंचकूला पुलिस ने अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर चार टिप्पर और एक जेसीबी जब्त की है। मढ़ावाला क्षेत्र में चौकी इंचार्ज भीम सिंह ने टीम के साथ शाम के गश्त के दौरान गांव नानकपुर...
Advertisement
पंचकूला पुलिस ने अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर चार टिप्पर और एक जेसीबी जब्त की है। मढ़ावाला क्षेत्र में चौकी इंचार्ज भीम सिंह ने टीम के साथ शाम के गश्त के दौरान गांव नानकपुर के पास अवैध माइनिंग में लिप्त दो टिप्पर पकड़े।
इससे एक दिन पहले, पुलिस की एंटी इलीगल माइनिंग टीम ने रायपुर रानी क्षेत्र में एक जेसीबी और एक टिप्पर को अवैध खनन सामग्री सहित पकड़ा था। सभी वाहनों में अवैध खनन सामग्री पाई गई, जिनके संबंध में आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए माइनिंग विभाग को औपचारिक सूचना भेज दी गई है। पुलिस का कहना है कि इलाके में अवैध खनन गतिविधियों पर सतत निगरानी जारी है।
Advertisement
Advertisement
