सीपीआर से बढ़ेगी जीवन बचाने की ताकत : तरुण भंडारी
स्व. सुदेश भंडारी के जन्मदिवस पर सुदेश भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हृदय गति रुकने पर बचाव हेतु सीपीआर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार तरुण भंडारी की इस पहल में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सेक्टर 1 में रेडक्रॉस की विशेषज्ञ नीलम कौशिक ने उपस्थित लोगों को जीवन रक्षक सीपीआर तकनीक का अभ्यास कराया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी थीं। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, महापौर कुलभूषण गोयल, एचएसजीएमसी अध्यक्ष जगदीश झींडा, पूर्व डीसी महावीर कौशिक सहित कई जनप्रतिनिधि, पार्षद व गणमान्य लोग शामिल हुए। तरुण भंडारी ने कहा कि यह जागरूकता जीवन बचा सकती है और इस प्रकार के शिविर प्रदेश भर में आयोजित किए जाएंगे। ट्रस्ट प्रवक्ता मुकेश सिंगला ने बताया कि एक विशेष टीम बनाकर गांव-गांव में जागरूकता फैलाई जाएगी।