Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

CPL Trophy चंडीगढ़ किंग्स बने सीपीएल चैंपियन, फाइनल में कैपिटल स्ट्राइकर्स को 8 रन से हराया

सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को खेले गए हाई-वोल्टेज फाइनल में चंडीगढ़ किंग्स ने कैपिटल स्ट्राइकर्स को 8 रन से हराकर चंडीगढ़ प्रीमियर लीग टी20 का खिताब जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स ने 19.4 ओवर में 162 रन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ के सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम में चंडीगढ़ किंग्स की विजेता टीम ट्रॉफी के साथ। -हप्र
Advertisement

सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को खेले गए हाई-वोल्टेज फाइनल में चंडीगढ़ किंग्स ने कैपिटल स्ट्राइकर्स को 8 रन से हराकर चंडीगढ़ प्रीमियर लीग टी20 का खिताब जीत लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स ने 19.4 ओवर में 162 रन बनाए। आरुष भंडारी ने 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ 36 रन जोड़े। संयम सैनी (46 रन, 31 गेंद) और कुनाल महाजन (31 रन, 22 गेंद) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्ट्राइकर्स की ओर से जसकीरत सिंह मेहरा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 22 रन देकर 4 विकेट झटके।

Advertisement

163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्ट्राइकर्स ने अर्जुन आजाद (44 रन, 22 गेंद) और निपुण शारदा (42 रन, 35 गेंद) की पारियों से मजबूत शुरुआत की। लेकिन कप्तान शिवम भाम्बरी (4/26) और रोहित धांडा (3/27) की घातक गेंदबाजी ने स्ट्राइकर्स की लय तोड़ दी। आखिरी ओवरों में जसकीरत (25 नाबाद, 13 गेंद) ने संघर्ष किया, मगर टीम 154/9 तक ही पहुंच सकी।

मुख्य अतिथि सांसद सतनाम संधू और मुख्य सचिव राजीव वर्मा ने विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि सीपीएल ने शहर के क्रिकेट को नयी पहचान दी है। विजेता टीम को मालिक अजय चौधरी ने 5 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की।

Advertisement
×