मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गौशाला की गायों में बीमारी फैलने का खतरा : प्रदीप चौधरी

पिंजौर, 30 जून (निस) कामधेनु गौशाला पिंजौर के समीप कई दिनों से नगर परिषद द्वारा कूड़ा डंप करने से गौशाला कमेटी में भारी रोष है। कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने मौके पर पहुंचकर कूड़े की जगह का निरीक्षण किया और...
Advertisement

पिंजौर, 30 जून (निस)

कामधेनु गौशाला पिंजौर के समीप कई दिनों से नगर परिषद द्वारा कूड़ा डंप करने से गौशाला कमेटी में भारी रोष है। कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने मौके पर पहुंचकर कूड़े की जगह का निरीक्षण किया और गऊओं के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई। प्रदीप चौधरी ने कहा सभी के लिए पूजनीय गाय के प्रति मौजूदा सरकार गंभीरता का दिखावा करती हैं परंतु इस गौशाला के साथ ही कूड़ा डंप कर गौवंश में बीमारी फैलने का खतरा पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गौवंश की रक्षा के लिए आयोग बनाए हैं परंतु यहां गौवंश की सुरक्षा खतरे में डाली जा रही हैं। गौशाला सेवा सदन ने लंपी बिमारी के समय कई गौवंश को बचाया था परंतु अब तो खुद नगर परिषद द्वारा बीमारी के हालात पैदा किए जा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
गायोंगौशालाचौधरीप्रदीपफैलनेबीमारी