मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

घग्घर नदी में फंसे गाय-बछड़ों को सुरक्षित बाहर निकाला

शुक्रवार देर रात घग्घर नदी के तेज बहाव में दो दर्जन गाय-बछड़े फंस गए जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला। सेक्टर-21 पुलिस चौकी इंचार्ज सबइंस्पेक्टर दीदार सिंह गश्त के दौरान घग्गर नदी के किनारे पहुंचे,...
पंचकूला पुलिस घग्घर नदी में फंसे गाय-बछड़ों को बाहर निकलती हुई। -हप्र
Advertisement

शुक्रवार देर रात घग्घर नदी के तेज बहाव में दो दर्जन गाय-बछड़े फंस गए जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला। सेक्टर-21 पुलिस चौकी इंचार्ज सबइंस्पेक्टर दीदार सिंह गश्त के दौरान घग्गर नदी के किनारे पहुंचे, तो वहां का नजारा दिल दहला देने वाला था। करीब 25 गाय और बछड़े नदी में फंसे हुए थे। उन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों से संपर्क किया और बचाव अभियान शुरू कर दिया। नदी की तेज धारा के बावजूद, पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर एक-एक जानवर को सुरक्षित किनारे तक पहुंचाया। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा कि पुलिस का काम अपराध रोकना और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ हर उस जीवन की रक्षा करना भी है जो संकट में है चाहे वह इंसान हो या बेजुबान जानवर।

Advertisement
Advertisement