मनीमाजरा में पार्षद ने किया बरसाती पानी निकासी के कार्य का शुभारंभ
मनीमाजरा ओल्ड रोपड़ रोड स्थित कब्रिस्तान, बस स्टैंड और गवर्नमेंट स्कूल के पास बरसाती पानी की निकासी के लिए नई पाइप लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ सोमवार को पार्षद दर्शना रानी और समाजसेवी सादिक जागीरा ने नारियल फोड़कर किया।...
मनीमाजरा ओल्ड रोपड़ रोड स्थित कब्रिस्तान, बस स्टैंड और गवर्नमेंट स्कूल के पास बरसाती पानी की निकासी के लिए नई पाइप लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ सोमवार को पार्षद दर्शना रानी और समाजसेवी सादिक जागीरा ने नारियल फोड़कर किया। इस कार्य के लिए चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने अपने निजी सांसद फंड से आठ लाख 81 हज़ार रुपये की राशि मुहैया करवाई है। इससे क्षेत्र में बरसात के दिनों में जलभराव और सफाई संबंधी समस्याओं से लोगों को स्थायी राहत मिलेगी। पार्षद दर्शना रानी ने बताया कि यहां पहले डाली गई पाइपलाइन पुरानी और जर्जर हो चुकी थी, जो जगह-जगह से टूट गई थी। इसकी वजह से पानी की निकासी नहीं हो पाती थी और सफाई कार्य भी प्रभावित रहता था। इस समस्या के समाधान के लिए सांसद मनीष तिवारी को पत्र लिखकर मांग की गई थी। इस अवसर पर पब्लिक हेल्थ विंग के एस.डी.ओ. जोगिंदर कुमार, जे.ई. आशुतोष और सुभाष चंद भी मौजूद रहे।

