मलबे से भरे निगम ने गड्ढे, आप नेता ने जताया रोष
मनीमाजरा की पिपली वाला टाउन की टूटी सड़क का आज दैनिक ट्रिब्यून में समाचार प्रकाशित हुआ था। इसके बाद निगम के रोड विंग की ओर से आनन फानन में मलबा गिरा कर गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया...
Advertisement
मनीमाजरा की पिपली वाला टाउन की टूटी सड़क का आज दैनिक ट्रिब्यून में समाचार प्रकाशित हुआ था। इसके बाद निगम के रोड विंग की ओर से आनन फानन में मलबा गिरा कर गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया गया। आम आदमी पार्टी के ग्रामीण जिला महासचिव हरप्रीत हैप्पी ने कहा कि सिटी ब्यूटीफुल में निगम का रोड विंग सड़क के गड्ढों को भरने के लिए मलबे का उपयोग कर रहा है जोकि एक ही बरसात में बह जाता है । इससे फिर से गड्ढों में पानी भरने से लोगों को कीचड़ मेें से होकर निकलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि शहरवासियों पर मोटे कर थोपे जा रहे हैं , लेकिन सुविधाए देने में निगम नाकाम साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस सड़क की शीघ्र ही बरसात के बाद रीकारपेटिंग करवाई जाए।
Advertisement
Advertisement
×