ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मोहाली के बड़े पार्कों का रख-रखाव करेंगे कॉरपोरेट्स

मोहाली, 31 मई (निस) मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू मोहाली के प्रमुख पार्कों के रख-रखाव के काम के लिए कॉरपोरेट्स के साथ तालमेल करके कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत फंड लगाने के लिए बातचीत करेंगे। मेयर जीती सिद्धू ने...
मोहाली के फेज़ 4 में स्थित बोगनविला पार्क।
Advertisement

मोहाली, 31 मई (निस)

मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू मोहाली के प्रमुख पार्कों के रख-रखाव के काम के लिए कॉरपोरेट्स के साथ तालमेल करके कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत फंड लगाने के लिए बातचीत करेंगे। मेयर जीती सिद्धू ने कहा कि मोहाली में बड़े पार्क जैसे नेचर पार्क, सिल्वी पार्क, सेक्टर 68 का सिटी पार्क, कारगिल पार्क, रोज गार्डन, बोगनविला पार्क आदि का रख-रखाव कॉरपोरेट घराने करेंगे। उन्होंने कहा कि मोहाली में बड़े कॉरपोरेट घराने हैं जो सीएसआर फंड्स से पार्कों का बहुत अच्छे तरीके से रख-रखाव कर सकते हैं और इसके लिए वह जल्द ही इन कॉरपोरेट घरानों के प्रमुखों के साथ तालमेल स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस रख-रखाव के एवज में मोहाली नगर निगम इन कॉरपोरेट घरानों को पार्कों में अपनी कॉरपोरेट कंपनी का विज्ञापन करने का अधिकार दे सकती है। उन्होंने कहा कि इससे भी आगे, पश्चिमी देशों की तर्ज पर इन पार्कों में सैर करने आने वाले लोगों और शाम को आने वालों के लिए छोटे-मोटे कैफेटेरिया भी खोले जा सकते हैं, जहां छोटी-मोटी मीटिंग्स भी आयोजित की जा सकती हैं।

Advertisement

Advertisement