Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रिश्वत लेता सहकारिता विभाग अधीक्षक गिरफ्तार

जीरकपुर, 3 जून (हप्र) पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने मंगलवार को डेराबस्सी में पंजाब सहकारी समितियों के सहायक रजिस्ट्रार (एआर) के कार्यालय में तैनात अधीक्षक गुरजाद सिंह को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। विजिलेंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जीरकपुर, 3 जून (हप्र)

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने मंगलवार को डेराबस्सी में पंजाब सहकारी समितियों के सहायक रजिस्ट्रार (एआर) के कार्यालय में तैनात अधीक्षक गुरजाद सिंह को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। विजिलेंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता के अनुसार, डेराबस्सी के गांव छछरौली निवासी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता ने 2012 में रानी माजरा बहुउद्देशीय कृषि सहकारी सेवा सभा से 2 लाख रुपये का ऋण लिया था, लेकिन तय समय के अनुसार भुगतान नहीं कर सका, जिसके कारण मूलधन और ब्याज बकाया 3,16,632 रुपये हो गया। बाद में, शिकायतकर्ता ने इस साल 13 मार्च को 4,14,500 रुपये की पूरी बकाया राशि का भुगतान किया और सोसायटी से आवश्यक मंजूरी भी प्राप्त की।

Advertisement

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इसके बावजूद उक्त आरोपी सहायक रजिस्ट्रार से आवश्यक मंजूरी लेने तथा बिना किसी आदेश के जमीन हस्तांतरित करने के लिए उससे 10,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था। प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने जाल बिछाया तथा उक्त आरोपी को उसके कार्यालय में दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने आरोपी के कब्जे से मामले से संबंधित एआर के हस्ताक्षर रहित टाइप किए गए आदेश भी मौके पर ही बरामद कर लिए। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत विजिलेंस ब्यूरो पुलिस स्टेशन, फ्लाइंग स्क्वायड-1, पंजाब, एसएएस नगर में मामला दर्ज किया गया है तथा मामले की आगे की जांच जारी है।

Advertisement
×