ज्योतिबा फुले, अंबेडकर, अन्य सामाजिक सुधारकों के योगदान को किया याद
चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग द्वारा मंगलवार को राजीव गांधी कांग्रेस भवन, सेक्टर 35, में एससी सम्मेलन का आयोजन एससी विभाग के अध्यक्ष धर्मवीर के नेतृत्व में आयोजित किया गया। सम्मेलन में चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में एआईसीसी अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन राजिंदर गौतम और चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एच.एस. लक्की ने शिरकत की। इस मौके पर राजिंदर गौतम ने भारत में अनुसूचित जाति आंदोलन के इतिहास और विकास पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने ज्योतिबा फुले, डॉ. भीमराव अंबेडकर और अन्य सामाजिक सुधारकों के योगदान को याद किया जिन्होंने समानता, शिक्षा और सशक्तीकरण की ज्योति जलाकर वंचितों को नई दिशा दी। उन्होंने वर्तमान सामाजिक-राजनीतिक परिस्थितियों में उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।
चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एच.एस. लक्की ने देश के विभिन्न दलित नेताओं के योगदान को याद करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा कमजोर वर्गों के अधिकारों और गरिमा के प्रति समर्पित रही है। इस मौके धर्मवीर ने कहा कि जबकि अन्य राजनीतिक दल अनुसूचित जाति समुदाय को केवल चुनावों में याद करते हैं, कांग्रेस पार्टी ने हमेशा उन्हें प्रतिनिधित्व, अवसर और सशक्तीकरण प्रदान किया है। हम समुदाय से अपील करते हैं कि वे एकजुट, सतर्क और बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा स्थापित संवैधानिक आदर्शों के प्रति प्रतिबद्ध रहें। इसस मौके पर कुलदीप वैद, विक्रम चोपड़ा, जाहिद परवेज़ खान, दिलावर सिंह, राजदीप सिद्धू, गुरदर्शन सिंह, सतीश मचल, सुमन लता वैद, राजू टांक, लक्ष्मण सिंह, योगेन्द्र, अजय कुमार, संजू और अनेक कार्यकर्ता व युवा नेता उपस्थित रहे।