मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख का योगदान

विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि पंजाबियों में हर मुश्किल का डटकर सामना करने की परंपरा रही है। इसका ताज़ा उदाहरण हाल ही में आई बाढ़ के दौरान देखने को मिला, जब पंजाब के लोग एक-दूसरे की मदद के लिए...
मोहाली में मंगलवार को विधायक कुलवंत सिंह को चेक सौंपती माता कलसी स्त्री भलाई एवं सत्संग सोसायटी की महिलाएं।-निस
Advertisement

विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि पंजाबियों में हर मुश्किल का डटकर सामना करने की परंपरा रही है। इसका ताज़ा उदाहरण हाल ही में आई बाढ़ के दौरान देखने को मिला, जब पंजाब के लोग एक-दूसरे की मदद के लिए मानवीय आधार पर आगे आए। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा की घड़ी में लोगों के साथ खड़ा होना पंजाबियों के खून में है। चाहे वे पंजाब में रहते हों या विदेशों में, हर बार वे अपने भाइयों की सहायता करने में सबसे आगे रहते हैं।

विधायक कुलवंत सिंह ये बातें उस समय कह रहे थे जब माता कलसी स्त्री भलाई एवं सत्संग सोसायटी, मोहाली की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख रुपये का चेक भेंट किया गया। यह कार्यक्रम श्री गुरु रविदास भवन, फेज-7, मोहाली में आयोजित हुआ। विधायक ने इस नेक कार्य के लिए सोसायटी के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह की सामाजिक संस्थाएं वास्तव में समाज सेवा की सच्ची मिसाल पेश करती हैं।

Advertisement

इस अवसर पर सोसायटी की अध्यक्ष गुरबख्श कौर मेहमी, महासचिव बिमला देवी विरदी, कैशियर शीला कहल, सदस्य कश्मीर कौर मान, सुरजीत कौर कहल, रानो देवी, बिमला बाली, नीरू सौंदी, दविंदर कौर, शशि बाला, हरभजन कौर, कमलेश बैंस और सुमित्रा देवी मौजूद रहीं।

Advertisement
Show comments