मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Contractual Teachers Security अनुबंधित विश्वविद्यालय शिक्षकों को मानसून सत्र में मिले सेवा सुरक्षा: हुकटा

हरियाणा सरकार अगर इस मानसून सत्र में विभिन्न विभागों के 1.2 लाख से अधिक अनुबंधित कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा देने जा रही है, तो राज्य के विश्वविद्यालयों में कार्यरत अनुबंधित शिक्षकों को भी इस दायरे में लाना चाहिए। यह मांग...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

हरियाणा सरकार अगर इस मानसून सत्र में विभिन्न विभागों के 1.2 लाख से अधिक अनुबंधित कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा देने जा रही है, तो राज्य के विश्वविद्यालयों में कार्यरत अनुबंधित शिक्षकों को भी इस दायरे में लाना चाहिए। यह मांग हरियाणा यूनिवर्सिटी कॉन्ट्रैक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) के प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक ने की है।

मलिक ने कहा कि जब कॉलेज, स्कूल, पॉलीटेक्निक संस्थानों और हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों को रोजगार सुरक्षा दी जा रही है, तो यूनिवर्सिटी में वर्षों से काम कर रहे अनुबंधित शिक्षक इससे कैसे वंचित रह सकते हैं? उन्होंने सरकार से अपील की कि इस मानसून सत्र में विश्वविद्यालय शिक्षकों के लिए भी सेवा सुरक्षा की घोषणा की जाए।

Advertisement

उन्होंने जानकारी दी कि सरकार ने सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों से वर्ष 2019-20 से अब तक अनुबंधित शिक्षकों से संबंधित जानकारी तीन दिनों के भीतर मांगी है। इसमें पदनाम, वेतन, नियुक्ति की शर्तें और संख्या से जुड़ी विस्तृत जानकारी शामिल है।

मलिक ने कहा, "हमें विश्वास है कि सरकार अपने वायदे पर कायम रहेगी और विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को राहत प्रदान करेगी। यह शिक्षकों के भविष्य के साथ-साथ उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए भी जरूरी कदम होगा।"

Advertisement
Tags :
Haryana contractual teachersjob securityMonsoon Assemblyuniversity staffअनुबंधित शिक्षकमानसून सत्ररोजगार सुरक्षाविश्वविद्यालय