चंडीगढ़ के कांट्रैक्ट व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने किया रोष प्रदर्शन
मजदूर दिवस पर शिकागो के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 1 मई (हप्र)
ऑल कांट्रेक्चुअल कर्मचारी संघ द्वारा बृहस्पतिवार को मस्जिद के समीप ग्राउंड, सेक्टर-20 में मजदूर दिवस के अवसर पर रोष प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में शिकागो के शहीद मजदूरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में चंडीगढ़ के कांट्रैक्ट, आउटसोर्सिंग कर्मचारी, विभिन्न यूनियन, फेडरेशन एवं आम नागरिक सपरिवार शामिल हुए।
इस मौके पर कांट्रैक्ट व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों, कांट्रेक्चुअल कर्मचारी संघ, अन्य यूनियनों, फेडरेशनों व आम नागरिकों द्वारा कांट्रैक्ट व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित मांगों के समाधान के लिए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। रोष प्रदर्शन में भूपिंदर सिंह गिल, सज्जन सिंह, तरनदीप ग्रेवाल, राजकुमार अशोक कुमार, सतीश कुमार, पूनम टपरियाल, बबीता रावत, अन्नू कुमार, लीम चंद, जनार्दन यादव, ओम कैलाश, विक्रमजीत सिंह, बिपिन शेर सिंह व चंडीगढ़ ग्रुप से राज चड्ढा इत्यादि ने भाग लिया व संबोधित किया।
प्रधान अशोक कुमार व महासचिव सतीश कुमार ने बताया कि कांट्रैक्ट व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की मांगों को लेकर कई बार प्रशासन से बैठक की मांग की गई, लेकिन चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है।
कर्मचारी संघ की सीनियर उपाध्यक्ष पूनम टपरियाल ने कहा कि पिछले 20-25 वर्षों से विभिन्न विभागों में कार्यरत कांट्रैक्ट और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की नौकरी की कोई सुरक्षा नीति नहीं है, जबकि अन्य राज्यों में इस संबंध में नीति बनाई जा चुकी है।
मांगी नौकरी की सुरक्षा
कर्मचारियों नेताओं ने चंडीगढ़ प्रशासन से मांग की कि पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर उचित प्रक्रिया के तहत नियुक्त कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को नौकरी की सुरक्षा प्रदान की जाए और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए श्रम कानूनों, विशेषकर सीएलआरए अधिनियम 1970 का सख्ती से पालन हो-जिसमें समान कार्य के लिए समान वेतन और ठेकेदारी प्रथा की समाप्ति जैसी महत्वपूर्ण बातें शामिल हैं।