बरवाला क्षेत्र की सड़कों का निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू
                    पूर्व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानचंद गुप्ता को बृहस्पतिवार को क्षेत्र के लोगों और सरपंचों ने बरवाला बाईपास से मौली चौकी तक और बरवाला से नयागांव तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर मांगपत्र सौंपा। इस अवसर...
                
        
        
     पंचकूला में बृहस्पतिवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को सड़क निर्माण को लेकर मांगपत्र सौंपते सरपंच। -हप्र 
 
                
                 Advertisement 
                
 
            
        पूर्व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानचंद गुप्ता को बृहस्पतिवार को क्षेत्र के लोगों और सरपंचों ने बरवाला बाईपास से मौली चौकी तक और बरवाला से नयागांव तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर मांगपत्र सौंपा।
इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि इन दोनों सड़कों के निर्माण को लेकर उनकी अधिकारियों से लगातार बातचीत चल रही है। इन सड़कों का टेंडर लग चुका है और जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। मांगपत्र सौंपने के दौरान सरपंच ओम सिंह राणा, मनदीप सिंह, हरचरण, विधि चंद शर्मा, संदीप राणा, जयचंद, सतबीर, सुभाष धीमान, परमजीत राणा, ओम प्रकाश, रामलाल शास्त्री, पूर्व मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, धर्मेंद्र संधू, पूर्व मार्केट अध्यक्ष अशोक शर्मा, ओम प्रकाश शास्त्री, मैनपाल, राजबीर, साहब सिंह, भीम सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
                 Advertisement 
                
 
            
        
                 Advertisement 
                
 
            
        