नरवाना लिंक रोड का निर्माण कार्य शुरू
नरवाना, 23 मई (निस) कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी के प्रयासों से ढाकल से नरवाना को जोड़ने वाली लिंक रोड का निर्माण कार्य शुरू होने से लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। इस सड़क के निर्माण...
Advertisement
नरवाना, 23 मई (निस)
कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी के प्रयासों से ढाकल से नरवाना को जोड़ने वाली लिंक रोड का निर्माण कार्य शुरू होने से लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के ग्रामीणों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी। गांव ढाकल के सरपंच अनिल, उझाना मंडल के पूर्व अध्यक्ष अमित ढाकल व प्रेमी रोहतास समेत कई ग्रामीणों ने मंत्री कृष्ण बेदी का आभार व्यक्त किया कि यह सड़क विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस सड़क के बनने से नरवाना तक पहुंचने में समय की बचत होगी और आर्थिक व सामाजिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।
Advertisement
नगर परिषद चेयरपर्सन के प्रतिनिधि विशाल मिर्धा ने कहा कि मंत्री कृष्णा बेदी रविवार को वार्ड-1 में डेढ़ करोड़ की लागत से गलियों के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।
Advertisement