सिंह नाले पर पुल का निर्माण कार्य शुरू
जीरकपुर, 13 फरवरी (हप्र) नगर परिषद द्वारा वार्ड नंबर 14 में कृष्णा एन्क्लेव में ब्लॉक बी और सी को जोड़ने के लिए सिंह नाले पर पुल का निर्माण बृहस्पतिवार को वार्ड पार्षद हरजीत सिंह मिंटा द्वारा किया गया। इस अवसर...
Advertisement
जीरकपुर, 13 फरवरी (हप्र)
नगर परिषद द्वारा वार्ड नंबर 14 में कृष्णा एन्क्लेव में ब्लॉक बी और सी को जोड़ने के लिए सिंह नाले पर पुल का निर्माण बृहस्पतिवार को वार्ड पार्षद हरजीत सिंह मिंटा द्वारा किया गया।
Advertisement
इस अवसर पर मिंटा ने कहा कि कृष्णा एन्क्लेव कालोनी के निवासी लंबे समय से सिंह नाले पर पुल बनाकर दोनों ब्लाकों को जोड़ने की मांग कर रहे थे।
उन्होंने लोगों की मांग को हलके के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के ध्यान में लाया। लोगों की जरूरत को देखते हुए विधायक रंधावा ने तुरंत नगर परिषद के अधिकारियों को इसका काम शुरू करने के निर्देश दिए, जो आज शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण पर 45 लाख रुपये की लागत आएगी और कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।
Advertisement