ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कार को जलाने की साजिश बेनकाब : मोहाली पुलिस ने दो आरोपी दबोचे, दो अब भी फरार

मोहाली, 26 अप्रैल (हप्र) सेक्टर-78 में कार को पेट्रोल डालकर आग लगाने की सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 21 वर्षीय आशु और 19 वर्षीय चंदन उर्फ चंचल, जो...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement
मोहाली, 26 अप्रैल (हप्र)

सेक्टर-78 में कार को पेट्रोल डालकर आग लगाने की सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 21 वर्षीय आशु और 19 वर्षीय चंदन उर्फ चंचल, जो बंगाला बस्ती मुंडी खरड़ के रहने वाले हैं। दोनों पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं, जबकि दो मुख्य साजिशकर्ता कपिल और कृपाल सिंह उर्फ पाला अभी भी फरार हैं। दोनों की तलाश में पुलिस ने मोहाली और हरियाणा में कई जगह छापेमारी की, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगे।

Advertisement

पैसों के लेनदेन से जुड़ा था विवाद

जांच में खुलासा हुआ कि इस वारदात के पीछे पैसों का लेनदेन कारण बना। आरोपी कपिल के मासी का बेटा गुरध्यान सिंह, जो कनाडा में रहता है, का शिकायतकर्ता मनदीप सिंह से आर्थिक विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में कपिल ने अपने साथियों के साथ मिलकर मनदीप की वरना कार को आग लगाने की साजिश रची थी।

घटना कैसे घटी

14 अप्रैल की रात करीब 12:44 बजे मनदीप सिंह के घर के बाहर खड़ी वरना कार को तीन युवकों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। चौथा आरोपी पोलो कार में बैठा इंतजार कर रहा था। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। खास बात यह रही कि जिस पोलो कार से आरोपी भागे, उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।

टेक्निकल जांच से टूटी चुप्पी

सीआईए स्टाफ की अलग-अलग टीमों ने लगातार टेक्निकल सर्विलांस और जांच के दम पर दो आरोपियों को धर दबोचा। एसपी इन्वेस्टिगेशन सौरव जिंदल और डीएसपी तलविंदर सिंह ने बताया कि जल्द ही फरार चल रहे कपिल और कृपाल को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Advertisement