लूट से लेकर हत्या तक की साजिश बेनकाब, पंचकूला क्राइम ब्रांच ने गैंग का पूरा खेल किया खत्म
पंचकूला क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गैंग को पकड़ लिया है, जो लूट, स्नैचिंग और अवैध हथियारों के सहारे हत्या की एक बड़ी साजिश रच चुका था। तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि चौथे की तलाश में पुलिस...
पंचकूला क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गैंग को पकड़ लिया है, जो लूट, स्नैचिंग और अवैध हथियारों के सहारे हत्या की एक बड़ी साजिश रच चुका था। तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि चौथे की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
गिरफ्तार आरोपियों से लूटी हुई टाटा नैक्सन कार, दो अवैध देशी कट्टे और छह जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इनमें से एक आरोपी पौंटा साहिब में हत्या प्रयास के मामले में पहले से ही वांटेड है।
वारदात की शुरुआत 19 नवंबर की सुबह करीब छह बजे हुई। टैक्सी चालक ने बताया कि रामगढ़ पुल के नीचे चार युवकों ने गन प्वाइंट पर उसकी कार लूट ली। जांच के दौरान क्राइम ब्रांच ने इनड्राइव ऐप की बुकिंग को खंगाला। इसमें पता चला कि जिस मोबाइल से कार बुक की गई थी, वह अठारह नवंबर की रात चंडीगढ़ में छीना गया था। इससे साफ हुआ कि मोबाइल स्नैचिंग और कार लूट दोनों वारदातें एक ही साजिश का हिस्सा थीं।
साइबर सेल ने लोकेशन डेटा की मदद से सिर्फ दस घंटे में पहली कड़ी पकड़ ली। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज और क्राइम ब्रांच सेक्टर एकत्तीस के इंचार्ज इंस्पेक्टर दलीप सिंह के नेतृत्व में टीम ने पौंटा साहिब में दबिश देकर रोहित धीमन और बिट्टू ठाकुर को गिरफ्तार किया। कुछ ही देर बाद सूचना मिली कि गैंग का तीसरा सदस्य सतबीर खिजराबाद क्षेत्र में लूटी गई कार के साथ छुपा हुआ है। टीम ने वहां छापा मारकर उसे भी काबू कर लिया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि तीनों आरोपी पौंटा साहिब के युवक ऋषभ की हत्या की तैयारी कर रहे थे। पहचान छुपाने और वारदात के बाद फरार होने के लिए उन्हें ऐसी कार चाहिए थी जिसका कोई सुराग न मिले। इसी वजह से मोबाइल छीना गया, उसी से ऐप चलाकर टैक्सी बुक की गई और फिर कार लूटी गई।
आरोपी छह दिन के रिमांड पर
अदालत ने सतबीर और रोहित को छह दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है, ताकि हथियार सप्लाई, मर्डर प्लान और गैंग के अन्य सदस्यों की जानकारी एकत्र की जा सके। तीसरा आरोपी बिट्टू न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

